Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Home Finance share price continously surges after budget modi govt announced empact stock price 3 rupees

₹3 के शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, सरकार के इस प्लान का असर, निवेशक गदगद

  • Reliance Home Finance share price: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

Reliance Home Finance share price: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में तूफानी तेजी थी और भाव पिछली क्लोजिंग के 3.80 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था। इस बजट में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। इसके बाद से रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है।

रिलायंस होम फाइनेंस शेयर के इतिहास की बात करें तो 9 जनवरी 2024 को इसकी कीमत 6.22 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 17 अगस्त 2023 को शेयर 1.61 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर ने कुछ साल पहले 120 रुपये के स्तर को टच किया था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

ये भी पढ़ें:15 दिन में ही 40 रुपये से ₹97 के पार MTNL के शेयर, 140% की तूफानी तेजी
ये भी पढ़ें:Hero को मिली 2336.71 करोड़ रुपये मामले में बड़ी सफलता, आज शेयरों में उछाल

बजट में हुआ ये ऐलान

बीते 23 जुलाई को आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग सेक्टर के लिए कई अहम ऐलान किए। इसके तहत अगले पांच वर्षों में शहरी आवास के लिए 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ-साथ शहरी आवास कार्यों के लिए सस्ती दरों पर ऋण की सुविधा के लिए ब्याज सब्सिडी योजना की भी घोषणा की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की घर संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें