Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hero motocorp share jumps today after getting relief on 2336 cr tax issue

Hero को मिली 2336.71 करोड़ रुपये मामले में बड़ी सफलता, आज शेयरों में उछाल

  • हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ITAT के फैसले के बाद दर्ज की गई है। संस्था ने कंपनी के खिलाफ चल रहे है टैक्स के मामले को खारिज कर दिया है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमFri, 26 July 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

Hero MotoCorp Ltd Share: टू-ह्लीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी को पुराने टैक्स के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें, 2336.71 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड के मामले में ITAT ने हीरो मोटोकॉर्प के पक्ष में फैसला सुनाया है। टू-व्हीलर्स गाड़ियां बनाने वाली कंपनी से यह टैक्स 2011-12 के एसेसमेंट के लिए मांगा गया था। ITAT (Income tax appellate tribunal) की दिल्ली बेंच ने यह आदेश 24 जुलाई को दिया था। वहीं, इस फैसले की जानकारी कंपनी की तरफ से 25 जुलाई को साझा की गई थी।

 

ये भी पढ़ें:आज बंद हो रहा है ये IPO, 2 दिन में 72 गुना सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP

आज कंपनी के शेयरों में तेजी

बीएसई में कंपनी के शेयर आज मामूली बढ़त के साथ बंद खुले हैं। लेकिन कुछ ही देर में कंपनी के शेयर 5444.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 9.21 मिनट पर 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 5434.65 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का 52 वीक हाई 5894.30 रुपये है। 52 वीक लो लेवल 2889.40 रुपये है।

बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 21.90 प्रतिशत बढ़ा है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला होंडा के साथ ज्वाइंट वेंचर से जुड़ा है। हीरो समूह ने मार्च 2011 में होंडा की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा लिया था। हीरो ग्रुप ने हीरो इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हीरो होंडा के 5.19 करोड़ शेयर खरीद लिए थे। हीरो ने इस 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 739 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3841.83 करोड़ रुपये का भुगतान होंडा को दिया था। इस पूरी डील के बकाया टैक्स का भुगतान भी कर दिया गया था। बता दें, मौजूदा समय में हीरो और होंडा भारतीय बाजार में दो अलग और स्वतंत्र इकाईयों की तरह काम कर रही हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2019 में 2336.71 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड की नोटिस मिलने की सूचना साझा की थी।

हीरो मोटोकॉर्प को मिला है एक नोटिस

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2013-14 से अससमेंट ईयर 2017-18 और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए हीरो मोटोकॉर्प से 605 करोड़ रुपये का टैक्स मांगा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें