Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Home Finance share huge down from 110 rupees to 3 rupees now hits upper circuit

₹110 का शेयर टूटकर ₹3 पर आया, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, अनिल अंबानी की है कंपनी

  • Reliance Home Finance share: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियों के शेयर ने लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाने वाले निवेशकों को कंगाल किया है। इसमें से एक कंपनी- रिलायंस होम फाइनेंस है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 3 April 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on
₹110 का शेयर टूटकर ₹3 पर आया, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, अनिल अंबानी की है कंपनी

Reliance Home Finance share: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियों के शेयर ने लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाने वाले निवेशकों को कंगाल किया है। इसमें से एक कंपनी- रिलायंस होम फाइनेंस है। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर ने करीब आठ साल पहले 110 रुपये के स्तर को टच किया था लेकिन हालात बदले और कंपनी आर्थिक संकट से जूझने लगी। इसका असर रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर पर भी दिखा और यह टूटकर 1 रुपये से भी नीचे पहुंच गया। हालांकि, अब एक बार फिर शेयर में तेजी का माहौल है।

शेयर का हाल

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह शेयर 3.02 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 2.97 रुपये की थी। इसी साल जनवरी महीने में शेयर 6.22 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2023 में शेयर की कीमत 1.61 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर था।

 

ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ का ऑर्डर, 788% चढ़ गया शेयर, ₹63 है भाव

कंपनी के बारे में

रिलायंस होम फाइनेंस फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी है। यह रिलायंस कैपिटल की सब्सिडयरी है। हाल ही में रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा समूह ने अधिग्रहण किया है। हालांकि अभी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 29 नवंबर, 2021 को रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के निदेशक मंडल को हटा दिया था और नागेश्वर राव वाई को अपना प्रशासक नियुक्त किया।

 

ये भी पढ़ें:₹151 पर आया था IPO, ₹332 पर आ गया शेयर, खरीदने की मची लूट, 19% चढ़ा भाव

कितना था कर्ज

रिलायंस कैपिटल पर 38,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था और चार आवेदकों ने शुरू में समाधान योजनाओं के साथ बोली लगाई थी। हालांकि, लेनदारों की समिति ने कम बोली मूल्य होने से उन्हें नकारते हुए दूसरे दौर की नीलामी आयोजित की थी जिसमें हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) और टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने शिरकत की थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने रिलायंस कैपिटल के लिए जून, 2023 में इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड की तरफ से पेश कर्ज समाधान योजना को मंजूरी दी।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें