Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock gujarat toolroom declared 5 bonus share price 18 rupees

हर 1 पर 5 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, कल सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, ₹18 है दाम

  • Bonus Share: स्मॉलकैप स्टॉक गुजरात टूलरूम के शेयर (Gujarat Toolroom) बीते सप्ताह लगातार फोकस में थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% चढ़कर 18.98 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: स्मॉलकैप स्टॉक गुजरात टूलरूम के शेयर (Gujarat Toolroom) बीते सप्ताह लगातार फोकस में थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% चढ़कर 18.98 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह 6 जनवरी को अपनी आगामी बोर्ड मीटिंग में 5:1 बोनस शेयर इश्यू पर विचार करेगी। इसका मतलब है कि हर एक पर 5 शेयर फ्री में मिलेंगे।

क्या है डिटेल

कंपनी के शेयरधारकों के अप्रूवल के तहत इलिजिबल निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर (प्रत्येक एक इक्विटी शेयर के लिए पांच बोनस इक्विटी शेयर) जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड मेंबर की सोमवार, 6 जनवरी, 2025 को बैठक होने वाली है।

कंपनी के शेयर

इंजीनियरिंग सेक्टर की एक माइक्रोकैप कंपनी गुजरात टूलरूम शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर क्रमशः 45.97 रुपये और 10.75 रुपये प्रति शेयर है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 34.82 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले तीन महीनों में इसने 51.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। गुजरात टूलरूम के शेयरों में पिछले तीन और पांच साल में क्रमश: 1485.96 और 4657.89 फीसदी का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:7 जनवरी को खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹290, ₹180 प्रीमियम पर पहुंचा GMP

बोनस शेयर क्या है?

बोनस शेयर शेयरधारकों के लिए फ्री होते हैं क्योंकि वे कंपनी द्वारा जारी किए जाते हैं, जिससे कंपनी में निवेशक के बकाया शेयर बढ़ जाते हैं और स्टॉक की तरलता बढ़ जाती है।

बोनस शेयरों के लिए कौन पात्र है?

वे शेयरधारक जिनके पास रिकॉर्ड तिथि और कंपनी द्वारा निर्धारित एक्स-डेट से पहले कंपनी के शेयर हैं, वे बोनस शेयरों के लिए पात्र हैं। भारत शेयरों की डिलीवरी के लिए टी+2 रोलिंग प्रणाली का पालन करता है, जिसमें पूर्व-तिथि रिकॉर्ड तिथि से दो दिन आगे होती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें