₹15 के पावर शेयर में तूफानी रफ्तार, ₹10,000 के निवेश को बना दिया ₹2.92 लाख, आपके पास है क्या?
- T D Power Share: टी डी पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को वर्तमान में 0.25 फीसदी गिरकर 450.35 रुपये पर बंद हुए पर थे। इसका मार्केट कैप 7,029.82 करोड़ रुपये है। स्टॉक ने पांच साल की अवधि में लगभग 2,824 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
T D Power Share: टी डी पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को वर्तमान में 0.25 फीसदी गिरकर 450.35 रुपये पर बंद हुए पर थे। इसका मार्केट कैप 7,029.82 करोड़ रुपये है। स्टॉक ने पांच साल की अवधि में लगभग 2,824 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान 27 मार्च 2020 को 15.40 रुपये से बढ़कर स्टॉक प्राइस से लेकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पांच साल पहले स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश वर्तमान में 2.92 लाख रुपये बन गया।
लगातार दे रहा मुनाफा
पिछले छह महीनों में स्टॉक ने लगभग 16.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साथ ही एक साल में लगभग 68.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, 2024 में टी डी पावर सिस्टम्स के शेयरों ने 0.80 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 482.60 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 256.75 रुपये है। इसका मार्केट कैप 7,032.95 करोड़ रुपये है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
सितंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास थी जो 34.27 प्रतिशत थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 16.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास लगभग 29.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टी डी पावर सिस्टम्स लिमिटेड में शेष 19.85 प्रतिशत हिस्सेदारी जनता के पास थी।
कंपनी का कारोबार
टीडी पावर सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना 1999 में हुई थी। वे ग्लोबल स्तर पर एसी जनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर का निर्माण और बिक्री करते हैं। वे दो सेगमेंट के जरिए काम करते हैं जो मैन्युफैक्चरिंग और परियोजना कारोबार है। वे प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हैं जिनमें भाप और हाइड्रो टर्बाइन, डीजल और गैस इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन मोटर्स शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।