अनिल अंबानी को एक और झटका, इस कंपनी को मिला नोटिस, शेयर क्रैश, ₹3 पर आया भाव
- Reliance Home Finance Ltd Share: कैपिटल मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) फंड हेराफेरी मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है।
Reliance Home Finance Ltd Share: कैपिटल मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) फंड हेराफेरी मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इससे पहले इस मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट पर जुर्माना लगाया था, जिसे चुकाने में विफल रहने पर यह मांग नोटिस भेजा गया है। बता दें कि रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर बीते गुरुवार को 5% गिरकर 3.35 रुपये पर बंद हुए थे।
क्या है डिटेल
नियामक ने यह चेतावनी भी दी कि अगर रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जिसे अब आरबीईपी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है) ने बृहस्पतिवार को जारी नोटिस के 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं किया तो बैंक खातों सहित उनकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। सेबी ने मांग नोटिस में 15 दिन के भीतर ब्याज और वसूली लागत सहित 26 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया।
इस साल अगस्त में, बाजार नियामक ने आरएचएफएल धन हेराफेरी मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी और 24 अन्य को पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयरों की बीते दिनों ट्रेडिंग बंद थी। इसमें लगातार गिरावट देखी गई है। महीनेभर में यह शेयर 27% और छह महीने में 15% तक टूटा है। इस साल अब तक यह शेयर 26% तक लुढ़का है। सालभर में इसमें 65% की तेजी आई है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 6.22 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.92 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 162.33 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।