Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power share huge down from 260 rupees to 25 rupees hits lower circuit

₹260 से टूटकर ₹25 पर आ गया यह पावर शेयर, मुनाफे से घाटे में आ गई कंपनी, शेयर बेचने की होड़, लगा लोअर सर्किट

  • Reliance Power share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज बड़ी गिरावट आई है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 04:09 PM
share Share

Reliance Power share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज बड़ी गिरावट आई है। आज इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर 25.31 रुपये पर आ गए। रिलायंस पावर के शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है। शनिवार को कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद आज सोमवार को इसमें बड़ी गिरावट आई है।

शेयरों के हाल

रिलायंस पावर के शेयर पिछले छह महीने में 24% तक चढ़ गए। सालभर में यह शेयर 91% तक चढ़ गया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 13 रुपये थी। पिछले एक महीने में 8.16% गिर गया है। पांच साल में यह शेयर 239.73% चढ़ा है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान कराया है। साल 2008 में इस शेयर की कीमत 260 रुपये पर थी। यानी तब से अब तक यह शेयर 90% तक टूट गया है।

ये भी पढ़ें:₹250 पर जाएगा ऑटो कंपनी का यह शेयर, आज खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले-खरीदो
ये भी पढ़ें:8 दिन 526% चढ़ गया यह शेयर, गुजरात की है कंपनी, पैसे लगाने वाले हुए मालामाल

मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी।

खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। संपूर्ण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें