Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala set to pocket 106 crore rupees from Baazar Style Retail IPO check price band gmp

₹141 प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा यह IPO, दिग्गज निवेशक को बड़े मुनाफे की उम्मीद

  • Baazar Style Retail IPO: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला को फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 106 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 05:01 PM
share Share

Baazar Style Retail IPO: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला को फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 106 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। बता दें कि बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 3 सितंबर को बंद होगा। रेखा झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने 835 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि प्रमोटर्स ग्रुप से मधु सुराणा, सबिता अग्रवाल, सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस, रेखा केडिया और शकुंतला देवी आईपीओ के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

क्या है डिटेल

प्रस्तावित आईपीओ 148 करोड़ रुपये वैल्यू के फ्रेश शेयर और 687 करोड़ रुपये वैल्यू के 1.76 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।आईपीओ से प्राप्त 146 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में, कोलकाता स्थित कंपनी ने आईपीओ पूर्व निर्गम में वोल्राडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड II से 37 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद आईपीओ का साइज घटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें:₹45 तक जाएगा यह पावर शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, निवेशकों में हड़कंप
ये भी पढ़ें:₹5 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹17 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

 

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ ग्रे मार्केट में 141 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी के प्राइस बैंड 389 रुपये के मुकाबले यह शेयर 530 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 36% का मुनाफा हो सकता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें