रेखा झुनझुनवाला को डिविडेंड में ही मिल गए 224 करोड़ रुपये, टाइटन में सबसे ज्यादा फायदा
- रेखा झुनझुनवाला को मार्च 2024 तिमाही में 224 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हुई है। उन्हें टाइटन कंपनी से सबसे ज्यादा 52.23 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हुई है। टाइटन में झुनझुनवाला की 5.4 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को डिविडेंड इनकम के रूप में तगड़ा फायदा हुआ है। रेखा झुनझुनवाला को करीब 37831 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो से 224 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम होने का अनुमान है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से देखें तो रेखा झुनझुनवाला को टाइटन कंपनी से 52.23 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हुई है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.74 करोड़ शेयर हैं।
केनरा बैंक से 42.37 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम
रेखा झुनझुनवाला को केनरा बैंक से 42.37 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हुई है। वहीं, वैलोर एस्टेट से 27.50 करोड़ रुपये, एनसीसी से 17.24 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स से 12.84 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हुई है। इनके अलावा, क्रिसिल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, फोर्टिस हेल्थकेयर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज और फेडरल बैंक समेत रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरे स्टॉक्स से वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में करीब 72.49 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हुई है। यह बात Ace इक्विटी डेटा से सामने आई है।
झुनझुनवाला के पास टाइटन के 16000 करोड़ से ज्यादा के शेयर
अगर रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की टॉप 3 होल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास टाइटन कंपनी में 5.4 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 16215 करोड़ रुपये है। टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला की 1.3 पर्सेंट हिस्सेदारी है और इसकी वैल्यू 4052 करोड़ रुपये है। वहीं, मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला के पास 9.6 पर्सेंट हिस्सेदारी है और इसकी वैल्यू करीब 3059 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने वैलोर एस्टेट में 1.66 पर्सेंट और एग्रो टेक फूड्स में 0.38 पर्सेंट हिस्सेदारी बढ़ाई है। जबकि झुनझुनवाला ने जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, केनरा बैंक, एनसीसी, फोर्टिस हेल्थकेयर, नजारा टेक्नोलॉजीज और फेडरल बैंक में हिस्सेदारी घटाई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।