मुनाफे से घाटे में आई यह शुगर कंपनी, शेयर बेचकर निकलने लगे निवेशक
- श्री रेणुका शुगर्स के शेयर की बात करें तो 40 रुपये पर है। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 2% ज्यादा गिर गया। शेयर सितंबर 2023 में 57.25 रुपये के स्तर तक गया था।
Shree Renuka Sugars share: चीनी के कारोबार से जुड़ी कंपनी- श्री रेणुका शुगर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी ने 111.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 44.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। श्री रेणुका शुगर्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल आय बढ़कर 3,476.3 करोड़ रुपये और कुल व्यय बढ़कर 3,520.4 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,367.4 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, घाटा 2022-23 के 196.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 627.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के अनुसार उसके प्रबंधन का मानना है कि वह समय पर सभी वित्तीय दायित्वों को पूरा कर लेंगे। श्री रेणुका शुगर्स भारत की सबसे बड़ी चीनी, ग्रीन एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक तथा चीनी रिफाइनर में से एक है।
शेयर का हाल
श्री रेणुका शुगर्स के शेयर की बात करें तो 40 रुपये पर है। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 2% ज्यादा गिर गया। शेयर सितंबर 2023 में 57.25 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2024 में शेयर 39.30 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
प्रमोटर की कितनी हिस्सेदारी
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 62.48 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, इस कंपनी में 37.52 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। विल्मर शुगर होल्डिंग लिमिटेड इस कंपनी के प्रमोटर हैं। इस कंपनी के पास 1,32,98,75,232 शेयर हैं। प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक के पास कंपनी के 17,16,75,640 शेयर हैं, जो 8.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
इस बीच, शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। सेंसेक्स की बात करें तो 500 अंक टूटकर 74000 अंक के नीचे आ गया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 73,931 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह, निफ्टी में भी गिरावट देखी गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।