4 जून को चुनावी नतीजों के बाद रॉकेट बनेंगे ये 50 शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, देगा मुनाफा
- Stock To Buy: आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही यह तय हो जाएगा देश की कमान किसके हाथों में होगी।
Stock To Buy: आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही यह तय हो जाएगा देश की कमान किसके हाथों में होगी। ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल का अनुमान है कि साल 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के दोबारा चुने जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे में निवेशकों को करेक्शन पर स्टॉक खरीदने पर विचार करना चाहिए। ब्रोकरेज का मानना है कि देश में मजबूत राजनीतिक स्थिरता की संभावना बनी हुई है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "अगले पांच सालों के लिए मोदी के नेतृत्व में एक स्थिर गठबंधन मानते हुए हम भारी गिरावट पर इक्विटी खरीदने की सलाह देते हैं। हमें गैर-एनडीए सरकार के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं दिखती है।"
छोटी अवधि के लिए खरीदे
फिलिप कैपिटल्स के मुताबिक, निवेशक अगले एक साल को ध्यान में रखते हुए एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पीएफसी, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अल्ट्राटेक, सीमेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, डिवीज लैब्स, सिनजीन, एपीएल अपोलो, जिंदल एसएडब्ल्यू, आईजीएल, आरती इंडस्ट्रीज, विनती ऑर्गेनिक्स, प्राज, गोकलदास एक्सपोर्ट (एनआर) और एसपी अपैरल (एनआर) के शेयर पर दांव लगा सकते हैं।
लंबी अवधि के लिए खरीदे
ब्रोकरेज के मुताबिक, अगले दो से तीन साल के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस (एनआर), एमएएस फाइनेंशियल (एनआर), इंफोसिस, एचसीएल टेक, पर्सिस्टेंट, केपीआईटी टेक, रेटगेन, रिलायंस (एनआर), गेल, अंबुजा सीमेंट्स, जेके सीमेंट, एलएंडटी, भारती (एनआर), सन फार्मा, डिविज लैब्स, सिनजीन, कोल इंडिया (एनआर), जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टेनलेस, मारुति, भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, कॉनकोर, एनसीसी, पीएनसी इंफ्रा, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, एसआरएफ, आरती इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन, पीआई इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल और धानुका एग्रीटेक के शेयर पर दांव लगा सकते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।