Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VI share surges 15 percent today after modi govt given big relief share was crash 92 pc

92% टूट गया था यह शेयर, अब मोदी सरकार से मिली बड़ी राहत, 15% उछल गया भाव, ₹8 पर आया शेयर

  • Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर आज मंगलवार के कारोबार में 16 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 8.11 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सरकार का एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर आज मंगलवार के कारोबार में 16 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 8.11 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सरकार का एक ऐलान है। दरअसल, कैबिनेट ने बैंक गारंटी (बीजी) को माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसे टेलीकॉम ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम खरीद के लिए प्रोवाइड करना आवश्यक था। इससे वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है क्योंकि इसका सरकार पर 24,700 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जिसे सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक जमा करना था।

लगातार टूट रहा था शेयर

बता दें कि वोडा आइडिया के शेयर पिछले पांच दिन में 10% चढ़ा है। हालांकि, इसमें बीते दिनों लगातार गिरावट देखी गई थी। पिछले एक महीने में यह शेयर 10% तक और छह महीने में 50% तक टूट चुका है। इस साल अब तक यह शेयर 55% तक टूट गया है। सालभर में इसमें 42% की गिरावट आई है। लंबी अवधि में यह शेयर करीबन 92% तक टूट चुका है। इस दौरान इसकी कीमत 114 रुपये से वर्तमान प्राइस तक आ गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 56,317.45 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹1114 करोड़ के ऑर्डर की खबर से निवेशकों में हलचल, शेयर खरीदने की मची लूट

सितंबर तिमाही के नतीजे

कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत घाटा कम होकर 7,175.9 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 8,746.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान सेवाओं से उसका एकीकृत राजस्व 1.8 प्रतिशत बढ़कर 10,918.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,714.6 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 10,932.2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह 10,716.3 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें