रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड सेट, ग्रे मार्केट में भी स्थिति मजबूत
- 12 दिसंबर को रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी आईकेएस हेल्थ या Inventurus Knowledge Solutions Ltd का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। ग्रे मार्केट में भी इस कंपनी की स्थिति बेहतर है।
Rekha Jhunjhunwala Backed IPO: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी आईकेएस हेल्थ या Inventurus Knowledge Solutions Ltd का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बहुत मजबूत है। बता दें, यह आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुला रहेगा।
क्या है प्राइस बैंड? (Inventurus Knowledge Solutions Ltd Price band)
कंपनी ने आईपीओ के लिए 1265 रुपये से 1329 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की तरफ से 11 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,619 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 2497.92 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी ऑफर फार सेल के तहत 1.88 करोड़ शेयर जारी करेगी। इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट 17 दिसंबर और लिस्टिंग 19 दिसंबर को प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बेहतर
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 225 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि 16 प्रतिशत से अधिक की लिस्टिंग को ओर इशारा करता है। पिछले 2 दिनों के दौरान कंपनी के जीएमपी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। रिटेल निवेशकों को अधिकतम 10 प्रतिशत और नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 65000 शेयर रिजर्व रखे हैं।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1857.94 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ था। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद कंपनी ने 370.49 करोड़ रुपये का प्रॉफिट टैक्स भुगतान के बाद जनरेट किया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफआइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।