आज खुलने जा रहा है Dhanlaxmi Crop Science IPO, कीमत 55 रुपये, GMP में तेजी
- धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस (Dhanlaxmi Crop Science IPO) का आईपीओ आज यानी 9 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ 11 दिसंबर यानी बुधवार तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 43.28 करोड़ रुपये का है।
Dhanlaxmi Crop Science IPO :धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ आज यानी 9 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ 11 दिसंबर यानी बुधवार तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 43.28 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 43.28 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी की तरफ शेयरों का अलॉटमेंट 12 दिसंबर और कंपनी की लिस्टिंग 16 दिसंबर को प्रस्तावित है।
55 रुपये प्राइस बैंड
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 1,10,000 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी की एनएसई एसएमई में लिस्टिंग थी।
ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ?
कंपनी का आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से जीएमपी में बदलाव नहीं हो रहा है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ की प्रस्तावित लिस्टिंग 83 रुपये है। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी का आईपीओ अबतक सबसे अधिक जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है।
कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया जा सकेगा। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, यह आईपीओ एंकर निवेशकों के जरिए 6.37 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 6 दिसंबर को खुला था।
क्या करती है कंपनी?
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी। कंपनी अलग-अलग क्रॉप और सब्जियों के लिए बीज बनाने, प्रोसेस और बिक्री का काम करती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।