खुलने से पहले ही ₹360 प्रीमियम पर पहुंचा भाव, रेखा झुनझुनवाला का है बड़ा दांव, 12 दिेसंबर से निवेश का मौका
- Inventurus Knowledge Solutions IPO: रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ गुरुवार, 12 दिसंबर, 2024 को निवेश के लिए ओपन हो रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Inventurus Knowledge Solutions IPO: रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ गुरुवार, 12 दिसंबर, 2024 को निवेश के लिए ओपन हो रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे। रिटेल निवेशकों को 11 शेयरों वाले एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,619 रुपये निवेश करना पड़ेगा। 2,00,000 रुपये की सीमा के भीतर अधिकतम बोली के लिए, रिटेल निवेशक 13 लॉट या 143 शेयरों तक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या है डिटेल
रेखा झुनझुनवाला और रेअर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेजों में कहा, शुरुआती शेयर बिक्री का मकसद शेयर बाजारों पर शेयर को सूचीबद्ध करने का लाभ हासिल करना है। आईपीओ पूरी तरह से 2.82 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें काई नया इश्यू शामिल नहीं है। चूंकि यह इश्यू पूर्णतः बिक्री पेशकश है। इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी तथा सम्पूर्ण धनराशि शेयरधारकों को मिलेगी। इसमें प्रमोटर और व्यक्तिगत शेयरधारक 18,795,510 इक्विटी शेयरों का विनिवेश करेंगे। ओएफएस में भाग लेने वाले प्रमोटरों में अश्रा फैमिली ट्रस्ट, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट शामिल हैं। ओएफएस में भाग लेने वाले व्यक्तिगत शेयरधारकों में जोसेफ बेनार्डेलो, गौतम चार, परमिंदर बोलिना, जेफरी फिलिप फ्रीमार्क, शेन हिंगिंग पेंग, बर्जिस मीनू देसाई और अन्य शामिल हैं।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 360 रुपये पर है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 1689 पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 28% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग तारीख 19 दिसंबर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।