Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Penny Stock Integra Essentia share hits back to back upper circuit price 3 rupees

₹3 के शेयर में बैक-टू-बैक लग रहा अपर सर्किट, दांव लगाने वाले गदगद, विदेशी निवेशकों की भी बड़ी हिस्सेदारी

  • इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयर (Integra Essentia) पिछले दो सेशन से बैक-टू-बैक 5% अपर सर्किट मार रहे हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार, 10 दिसंबर को 3.36 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। यह इसका इंट्राडे हाई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Penny Stock: इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयर (Integra Essentia) पिछले दो सेशन से बैक-टू-बैक 5% अपर सर्किट मार रहे हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार, 10 दिसंबर को 3.36 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। यह इसका इंट्राडे हाई है। एनएसई पर आज लगभग 15.8 लाख शेयरों में कारोबार हुआ। इंटेग्रा एस्सेन्टिया ने पिछले पांच सालों में 1,060% की बढ़ोतरी की है। इससे निवेशकों का पैसा 11 गुना से अधिक हो गया है। इस अवधि के भीतर 10,000 रुपये का निवेश बढ़कर 1.06 लाख रुपये हो गया होगा। 10 दिसंबर तक कंपनी का मार्केट कैप 358.74 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 के अंत तक कंपनी पर कुल 7.38 करोड़ रुपये का कर्ज है।

कंपनी ने क्या कहा?

6 अगस्त, 2007 को फाइव स्टार मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड के रूप में निगमित इंटेग्रा एस्सेन्टिया 3 जनवरी, 2012 को एक पब्लिक लिमिटेड यूनिट बन गई। जून 2012 में व्यवस्था और समामेलन की एक समग्र योजना के बाद, इसे इंटीग्रेटेड करते हुए इसका नाम बदलकर इंटेग्रा गारमेंट्स एंड टेक्सटाइल लिमिटेड कर दिया गया। साल 2022 में उद्यमी विशेष गुप्ता के नेतृत्व में कंपनी ने एफएमसीजी और बुनियादी ढांचे में विविधता ला दी। 16 फरवरी, 2022 को इसका नाम बदलकर इंटेग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड कर दिया गया और अब यह भोजन, कपड़े, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा जैसे जीवन की आवश्यक चीजों में काम करता है।

ये भी पढ़ें:ग्लोबल ब्रोकरेज ने इस शेयर पर दिया बाय टैग, खरीदने की लूट, 3% चढ़ा भाव
ये भी पढ़ें:निवेशकों के साथ 'धोखा' कर रही थी यह कंपनी! सेबी का एक्शन, शेयर में भूचाल, ₹8 भाव

सितंबर तिमाही के नतीजे

30 सितंबर, 2024 तक इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चला कि प्रमोटरों ने पिछली तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 20.81% से घटाकर 15.98% कर दी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पहले के 1.07% से घटाकर 0.39% कर दी। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अपनी हिस्सेदारी पहले के 0.12% से थोड़ा बढ़ाकर 0.13% कर दी है। 20 सितंबर, 2024 तक गैर सहज निवेशकों या खुदरा निवेशकों के पास इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 83.51% हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें