Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rcom share huge crash from 792 rupees to 1 71 rupees trading closed last 4 days now open and again crash

₹792 से टूटकर ₹1.71 पर आ गया था यह शेयर, 4 दिन से बंद था ट्रेडिंग फिर खुलते ही भूचाल, फटाफट बेचने की होड़

  • Rcom Share- रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में आज सोमवार को 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 1.63 रुपये पर आ गया था। इससे पहले इसका बंद प्राइस 1.71 रुपये था और लास्ट ट्रेडिंग तारीख 3 मार्च थी। इसके बाद आज 10 मार्च को इसमें कारोबार हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
₹792 से टूटकर ₹1.71 पर आ गया था यह शेयर, 4 दिन से बंद था ट्रेडिंग फिर खुलते ही भूचाल, फटाफट बेचने की होड़

Reliance Communications Ltd share: दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज एक सप्ताह के बाद कारोबार देखी गई। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 1.63 रुपये पर आ गया था। इससे पहले इसका बंद प्राइस 1.71 रुपये था और लास्ट ट्रेडिंग तारीख 3 मार्च थी। इसके बाद आज 10 मार्च को इसमें कारोबार हुआ है।

शेयरों में लगातार गिरावट

रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर महीनेभर में 15% तक गिर गए। छह महीने में यह शेयर 21% तक टूट गया और इस साल अब तक इसमें 17% तक टूट गया। इसके अलावा पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 13% की गिरावट देखी गई और पिछले पांच साल में यह शेयर 90% तक चढ़ा है। बता दें लंबी अवधि में कंपनी के शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है। साल 11 जनवरी 2008 को इसकी कीमत 792 रुपये थी। इस दौरान इसमें 99% तक का नुकसान हुआ है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये है। इसका 52 वीक लो प्राइस 1.47 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 450 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:10 दिन से लगातार इस शेयर को बेच रहे निवेशक, 60% टूटा भाव, अब कंपनी ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें:पावर कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ की बड़ी डील, ₹88 पर आया भाव, LIC का भी दांव

कंपनी का कारोबार

रिलायंस कम्युनिकेशंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की प्रमुख कंपनी है। आरकॉम अपनी सहायक कंपनी ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड (जीसीएक्स) के साथ मिलकर एक प्रमुख वैश्विक संचार सेवा प्रदाता है, जिसमें एक विशाल व्यवसाय शामिल है। कंपनी के कारोबार में इंडिया डेटा सेंटर बिजनेस (आईडीसी), नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस बिजनेस (एनएलडी) और इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस बिजनेस (आईएलडी) शामिल हैं। कंपनी व्यवसाय और सरकारी क्षेत्रों को वायरलाइन और वायरलेस दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है ।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।