10 दिन से लगातार इस शेयर को बेच रहे निवेशक, 60% टूट गया भाव, अब कंपनी ने दी बड़ी जानकारी
- जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। बीते 10 दिनों से इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान इसमें 60% से अधिक तक की गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को भी 5% का लोअर सर्किट लगा था और यह शेयर 305.80 रुपये पर आ गया था।

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। बीते 10 दिनों से इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान इसमें 60% से अधिक तक की गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को भी 5% का लोअर सर्किट लगा था और यह शेयर 305.80 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, हाल ही में कंपनी पर कर्ज न चुकाने को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। अब आज कंपनी ने तरजीही आधार पर जारी वारंटों को प्रमोटर कैटेगरी में परिवर्तित करने के बाद 4,43,934 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
क्या है डिटेल
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने सोमवार, 10 मार्च को घोषणा की कि कंपनी ने अपने प्रमोटरों को उनके शेयर वारंटों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित करके इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, 'जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी के प्रमोटर वारंट को इक्विटी में परिवर्तित करके 28,99,99,885.50/- (लगभग ₹29 करोड़) का निवेश करके जेनसोल के विजन में लंबी अवधि में भरोसा को मजबूत कर रहे हैं।" फाइलिंग डेटा के अनुसार, प्रमोटर शेयर वारंट को ₹871 प्रति शेयर की कीमत पर 4,43,934 इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले प्रमोटरों द्वारा कंपनी में 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की खबर थी। प्रमोटरों ने कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों में से करीब 2.37 प्रतिशत यानी 9 लाख शेयर बेचे थे।
शेयरों के हाल
सोमवार के कारोबारी सेशन के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 305.15 रुपये पर बंद हुए। जबकि पिछले शेयर बाजार बंद होने पर यह 321.20 रुपये पर बंद हुए थे। जेनसोल के शेयरों ने 24 जून, 2024 को 1,125.75 रुपये पर अपना 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 7 मार्च, 2025 को 303 रुपये पर 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर था। बीएसई वेबसाइट से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, शेयर अब साल के निचले स्तर से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।