पावर कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ की बड़ी डील, शेयरों में तेजी, ₹88 पर आया भाव, LIC के पास भी हैं 9 करोड़ शेयर
- SJVN Share: पावर प्रोडक्शन कंपनी एसजेवीएन के शेयर में आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 88.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

SJVN Share: पावर प्रोडक्शन कंपनी एसजेवीएन के शेयर में आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 88.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने एक डील को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, एसजेवीएन ने 1800 मेगावाट कोटपाली पीएसपी विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आज की गिरावट के बावजूद, पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। बता दें कि एलआईसी के पास कंपनी के 9,97,99,714 शेयर हैं।
डील की डिटेल
पब्लिक सेक्टर की यूनिट (पीएसयू) ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "एसजेवीएन ने छत्तीसगढ़ राज्य के कोटपाली में 1800 मेगावाट पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (पीएसपी) के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।" कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि परियोजना के लिए कुल निवेश ₹9500 करोड़ होने का अनुमान है, जिसके विकास चरण के दौरान 5000 लोगों को डायरेक्ट और इन डायरेक्ट रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। कोटपाली पीएसपी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक ऑफ-स्ट्रीम क्लोज्ड-लूप प्रकार का पीएसपी है, जिसकी स्थापित क्षमता 1800 मेगावाट है, जिसे लगभग 3967 एमयू एनर्जी उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है। सोलर और विंड जैसे रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स पर बढ़ती निर्भरता के साथ, पीएसपी गैर-पीक घंटों के दौरान अतिरिक्त एनर्जी को कलेक्ट करके और पीक मांग के दौरान इसे डिस्चार्ज करके निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एसजेवीएन शेयर प्राइस
एसजेवीएन का शेयर पिछले साल भर में लाल निशान में कारोबार कर रहा था, भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच, इसने दो-तीन और पांच साल के आधार पर मल्टीबैगर लाभ की पेशकश की है। पिछले पांच सालों में पीएसयू स्टॉक में 296.90% की तेजी आई है, जो बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स की 107.98% की तेजी से बेहतर है। इस बीच, स्टॉक में दो साल में 161% और तीन साल में 196% की तेजी आई है। सोमवार को बीएसई पर शेयर 2.32% की गिरावट के साथ 85.73 रुपए पर बंद हुआ।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।