Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RattanIndia Power Share surges huge 836 percent return stock price 17 rupees

₹17 के पावर शेयर मे तूफानी तेजी, 836% चढ़ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

  • RattanIndia Power Share: रतनइंडिया पावर के शेयर के आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट 17.28 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 July 2024 10:02 AM
share Share
पर्सनल लोन

RattanIndia Power Share: रतनइंडिया पावर के शेयर के आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट 17.28 रुपये पर पहुंच गए। पिछले एक साल में 230% तक चढ़ गए थे। इस दौरान यह शेयर 5 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पिछले पांच सालों में रतनइंडिया पावर के शेयरों ने 836% का रिटर्न दिया है। मंगलवार, 02 जुलाई को रतनइंडिया पावर के शेयरों में लगभग 1.37% की गिरावट आई। एनएसई एनालिटिक्स के अनुसार रतनइंडिया पावर का मार्केट कैप 9,322 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई 21.10 रुपये और 4.30 रुपये का निचला स्तर है।

मार्च तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रतनइंडिया पावर का रेवेन्यू 1,004 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 896.69 करोड़ रुपये था। Q4 FY24 के लिए शुद्ध घाटा 1,094 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q3 FY24 में 46.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। Q4 FY24 में EPS 2.03 रुपये नकारात्मक था। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 44% हिस्सेदारी है, जबकि जनता की 56% हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़े:खुलने से पहले ही 95% प्रीमियम पर पहुंचा IPO, प्राइस बैंड ₹190, 5 जुलाई से मौका
ये भी पढ़े:₹40 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, लगा 10% अपर सर्किट

शेयरों के हाल

पिछले कुछ सालों में रतनइंडिया पावर शेयरों ने लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक पिछले एक महीने में स्टॉक 12.04% बढ़ा है। शेयरों का छह महीने का रिटर्न 86% रहा। शेयरों का एक साल का रिटर्न 230% है।

शेयर बाजार का हाल

घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 379.68 अंक चढ़कर 79,855.87 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी 94.4 अंक की बढ़त के साथ 24,236.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें