खुलने से पहले ही 95% प्रीमियम पर पहुंचा IPO, प्राइस बैंड ₹190, 5 जुलाई से दांव लगाने का मौका
- Ganesh Green Bharat IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
Ganesh Green Bharat IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह से एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ गणेश ग्रीन भारत का है। गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ अगले सप्ताह 5 जुलाई से ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 9 जुलाई तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 190 रुपये तय किया गया है।
क्या चल रहा GMP?
ग्रे मार्केट में गणेश ग्रीन भारत आईपीओ 180 रुपये प्रीमियम पर है। यानी कंपनी के शेयर 190 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 370 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 95% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि कंपनी ने सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना जैसी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए परियोजनाओं को एग्जिक्यूट किया है। गणेश ग्रीन भारत सोलर और बिजली के सामानों की सप्लाई, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (एसआईटीसी) में सेवाओं की चेन प्रोवाइड करता है। कंपनी का कारोबार कई सेक्टर्स में हैं, जैसे कि (i) सोलर सिस्टम और संबद्ध सेवाएं (ii) विद्युत ऑर्डर सेवाएं (iii) जल आपूर्ति योजना परियोजनाएं, और सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल के निर्माता। इसकी सहायक कंपनी सौरज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, 192.72 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल के निर्माण में शामिल है। मार्च 2024 तक कंपनी ने सोलर सिस्टम के लिए 17 वर्क ऑर्डर, इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टिंग सेवाओं के लिए 7 वर्क ऑर्डर और जल आपूर्ति योजनाओं के लिए 2 वर्क ऑर्डर पूरे कर लिए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।