Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Ramchandra leasing and finance share hits 10 percent today after huge down 40 to 1 rupees

₹40 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, लगा 10% अपर सर्किट

  • Ramchandra leasing and finance share: शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफावसूली के बीच पेनी कैटेगरी के कुछ शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 July 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

Ramchandra leasing and finance share: शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफावसूली के बीच पेनी कैटेगरी के कुछ शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। ऐसा ही एक शेयर- रामचन्द्र लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड है। एनबीएफसी यानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी रामचन्द्र लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की कीमत 1 रुपये के स्तर पर है। वहीं, इसमें 10% का अपर सर्किट भी लग गया।

शेयर का हाल

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रामचन्द्र लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 1.12 रुपये पर थे। शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.02 रुपये की थी। हालांकि, शेयर के 52 वीक का हाई 1.50 रुपये है। जुलाई 2023 में यह शेयर 0.57 पैसे का था, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। बता दें कि लंबी अवधि में यह शेयर काफी नुकसान कराया है। साल 2015 में इस शेयर की कीमत 40 रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, ₹11,000 के पार पहुंचा
ये भी पढ़ें:5% ब्याज पर ₹3 लाख लोन दे रही मोदी सरकार, कैसे मिलेगा फायदा, यहां चेक करें

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

रामचन्द्र लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 11.50 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 88.50 फीसदी की है। इस कंपनी में प्रमोटर्स मितेश कुमार पटेल, जागृतिबेन जगदीशभाई पटेल, दीपेशकुमार रावजीभाई पटेल समेत कुल 10 लोग शामिल हैं।

कंपनी के बारे में

कंपनी को 2 फरवरी, 1993 को गुजरात में रामचंद्र लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था, जिसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी (रामचंद्र लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड) में बदल दिया गया और 3 जनवरी, 1996 को कंपनी को का नया प्रमाण पत्र मिला। कंपनी कॉर्पोरेट निकायों को ऋण (सिक्योर और अनसिक्योर) के रूप में वित्तीय सहायता देती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें