Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RattanIndia Power Ltd Share may go up to 18 rupees stock daily hits upper circuit

₹18 पर जाएगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले- भूल कर भी मत बेचें, बंपर होगा मुनाफा, कर्ज फ्री है कंपनी

  • RattanIndia Power Ltd Share: रतनइंडिया पावर के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर पछले कई सेशंस से लगातार अपर सर्किट में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 26 May 2024 04:47 PM
share Share

RattanIndia Power Ltd Share: रतनइंडिया पावर के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर पछले कई सेशंस से लगातार अपर सर्किट में हैं। बीते शुक्रवार को भी इसमें 5% तक की तेजी थी और यह शेयर 15.24 रुपये पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, रतनइंडिया पावर को मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10,665.75 करोड़ रुपये रहा है।

मार्च तिमाही के नतीजे

एकबारगी मिली आय से कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई।

 

ये भी पढ़ें:तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा रेलवे का यह शेयर, ₹121 से बढ़कर ₹381 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:सालों बाद बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, एक्सपर्ट बोले- ₹1200 पर जाएगा शेयर

शेयरों के हाल

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, रतनइंडिया पावर ने पिछले पांच दिन में 15 प्रतिशत, पिछले महीने में 64 प्रतिशत चढ़ा है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर, बिजली क्षेत्र का स्टॉक 65 प्रतिशत बढ़ा है और पिछले छह महीनों में यह 63 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले एक साल 400 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। पिछले साल इसकी कीमत 3 रुपये थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 15.24 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 3.06 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,184.04 करोड़ रुपये है। बता दें की कंपनी कर्ज फ्री है। मार्केट जानकार संजीव भसीन ने एक इंटरव्यू में कहा है, "पावर सेक्टर में तेजी आएगी और रतनइंडिया पावर के शेयर चढ़ेंगे, इसे 18 रुपये से पहले इस शेयर को मत बेचना।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें