Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MM Forgings Ltd may declared bonus share and dividend expert says stock may to up to 1200 rupees

सालों बाद बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, एक्सपर्ट बोले- ₹1200 पर जाएगा शेयर, खरीदो

  • Bonus Share: क्लोज्ड डाई फोर्जिंग्स कंपनी एमएम फोर्जिंग्स (MM Forgings Ltd) के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 26 May 2024 02:27 PM
share Share

Bonus Share: क्लोज्ड डाई फोर्जिंग्स कंपनी एमएम फोर्जिंग्स (MM Forgings Ltd) के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। एमएम फोर्जिंग्स ने कहा है कि उसके बोर्ड मेंबर 29 मई को अपनी आगामी बैठक में मार्च तिमाही के नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। यदि मंजूरी मिल जाती है छह सालों में कंपनी का पहला बोनस शेयर होगा। इससे पहले इसने आखिरी बार 2018 में बोनस शेयर जारी किया था। तब कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू जारी किया गया था।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह अपने शेयरधारकों को बोनस शेयरों के साथ डिविडेंड भुगतान पर भी विचार करेगी। इसने पिछले दो सालों में अपने हाई डिविडेंड का भुगतान किया है, 2022 और 2023 दोनों में ₹6 प्रति शेयर वितरित किया है। एमएम फोर्जिंग्स भारत में फोर्जिंग का एक महत्वपूर्ण निर्यातक है, जो अपनी वेबसाइट के अनुसार खुद को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए क्लोज्ड डाई फोर्जिंग के एक व्यापक प्रोवाइडर के रूप में स्थापित करता है। कंपनी 1.1 लाख मीट्रिक टन की संयुक्त क्षमता वाले 10 प्लांट संचालित करती है।

ये भी पढ़ें:₹20 तक जा सकता है यह शेयर, कल बड़ा दिन, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद निवेशक, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो, IPO प्राइस से भी नीचे आएगा भाव

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने ₹1,200 के टारगेट प्राइस के साथ एमएम फोर्जिंग्स स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है। बता दें कि 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने ₹404.15 करोड़ की समेकित कुल आय दर्ज की, जो पिछली तिमाही की कुल आय ₹400.73 करोड़ से 0.85 प्रतिशत अधिक है और पिछली समान तिमाही की तुलना में 7.41 प्रतिशत की वृद्धि है। साल की कुल आय ₹376.27 करोड़। कंपनी ने नवीनतम तिमाही के लिए ₹33.54 करोड़ का कर पश्चात शुद्ध लाभ भी दर्ज किया।

कंपनी के शेयर

एमएम फोर्जिंग के शेयरों में शुक्रवार को 1 प्रतिशत की गिरावट आई। इसका वर्तमान प्राइस 1,129 रुपये है। 2024 में अब तक इसमें 15.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 12 महीनों में स्टॉक में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और यह पिछले पांच सालों में दोगुना हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें