तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा रेलवे का यह शेयर, ₹121 से बढ़कर ₹381 पर आया भाव
- RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर लगातार फोकस में हैं।
RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर लगातार फोकस में हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.3% चढ़कर 381 रुपये तक चढ़ गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, रेलवे निर्माण कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने शुक्रवार 24 मई को बताया कि वह नागपुर में ₹1,87 करोड़ की मेट्रो स्टेशन परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। आदेश के एग्जिक्यूशन की अवधि 30 माह है।
कंपनी ने क्या कहा?
शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि "रेल विकास निगम लिमिटेड 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नागपुर मेट्रो) से सबसे कम बोली लगाने वाले (एल1) के रूप में उभरा है। इससे पहले 20 मई को आरवीएनएल ने पिछले साल से 17.4% की रेवेन्यू वृद्धि के साथ ₹6,714 करोड़ के साथ एक मजबूत तिमाही दर्ज की, जबकि मार्जिन पिछले वर्ष के 6.6% से 20 आधार अंक बढ़कर 6.8% हो गया।
आरवीएनएल का शुद्ध लाभ भी साल-दर-साल 33% बढ़कर ₹478.6 करोड़ हो गया। वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹85,000 करोड़ थी। इसमें से ₹40,000 करोड़ बोली भाग के लिए और ₹45,000 करोड़ नामांकन भाग के लिए हैं। सोमवार को, कंपनी को अपने 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे से ऑर्डर भी प्राप्त हुआ था।
शेयरों के हाल
RVNL के शेयर पिछले 5 दिन में 27% चढ़ा है। छह महीने में यह शेयर 121 पर्सेंट और इस साल YTD में यह शेयर 102% तक चढ़ गया है। पिछले एक साल में इस शेयर में 200% से अधिक की तेजी थी और यह 121 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 381 रुपये पर पहुंच गए। पांच साल में इसने 1,265.00% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।