इस छोटी कंपनी के शेयरों में तूफान, कोरियन एयर के साथ मल्टी मिलियन डॉलर की डील
- रैमको सिस्टम्स के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कोरियन एयर के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर की डील के बाद रैमको सिस्टम्स के शेयर 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 341.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 356.65 रुपये है।
स्मॉलकैप कंपनी रैमको सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रैमको सिस्टम्स के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 341.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 284.80 रुपये पर बंद हुए थे। रैमको सिस्टम्स के शेयरों में यह तेज उछाल दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कोरियन एयर के साथ एक बड़ी डील होने की वजह से आई है। रैमको सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 356.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 209.10 रुपये है।
कोरियन एयर के साथ हुई मल्टी-मिलियन डॉलर डील
एविएशन सॉफ्टवेयर स्पेशलिस्ट रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) ने कोरियन एयर के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर डील पर दस्तखत किए हैं। यह डील कोरियन एयर के नए इंजन मेंटीनेंस कॉम्प्लेक्स में टेक सपोर्ट के लिए है। रैमको सिस्टम्स और कोरियन एयर का एसोसिएशन आधिकारिक रूप से शिकागो में अनाउंस किया गया था। यह डील कोरियाई एयरलाइन के उस अनाउंसमेंट के ठीक बाद हुई है, जिसमें एयरलाइन ने इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब उनबक में अपने इंजन मेंटीनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO) फैसिलिटी के कंस्ट्रक्शन की घोषणा की थी।
1 साल में कंपनी के शेयरों में 50% से ज्यादा की तेजी
रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 53 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी रैमको सिस्टम्स के शेयर 10 अप्रैल 2023 को 224.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 341.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक रैमको सिस्टम्स के शेयरों में 16 पर्सेंट का उछाल आया है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 295.05 रुपये पर थे, जो कि अब 340 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रैमको सिस्टम्स का मार्केट कैप 1210 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।