Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering delivered 1350 Percent return Company Share crossed 1100 rupee IPO Price 75 rupee

1100 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, 75 रुपये के दाम पर आया था इसका IPO

  • बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 1100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में 75 रुपये के दाम पर आया था। इश्यू प्राइस के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 1370 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 10:10 AM
share Share

एक छोटी कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने बाजार में धमाल मचा रखा है। कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 1100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में 75 रुपये के दाम पर आया था। आईपीओ के दाम के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 1350 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1108 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।

75 रुपये से 1103 रुपये पर पहुंचा शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ 75 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 95 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 149.62 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 1103 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 1370 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:100000 तक पहुंचेगा सेंसेक्स! मार्केट की तेजी का आम आदमी पर कैसे पड़ता है असर

1.20 लाख रुपये के बन गए 17 लाख रुपये से ज्यादा
बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में आम निवेशक सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, आम निवेशकों को कंपनी के आईपीओ में 1.20 लाख रुपये लगाने पड़े। आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर पाने वाले ऐसे निवेशक, जिन्होंने अभी तक कंपनी के शेयर नहीं बेचे हैं, उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में लगाए गए 1.20 लाख रुपये अब बढ़कर 17.64 लाख रुपये पहुंच गए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ।

ये भी पढ़ें:अप्रैल में सोना 4580 और चांदी 7973 रुपये उछली, दिल्ली में 84,500 पर पहुंची चांदी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें