Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTata Steel JSW Vedanta Hindalco SAIL share price rise up to 7 percent today

मेटल स्टॉक्स में मजबूती, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, वेदांता, हिंडाल्को, सेल के शेयर 7% तक उछले

  • Metal Stocks: शुरुआती कारोबार में ही टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, वेदांता, हिंडाल्को, सेल के शेयर 7% तक उछल गए। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.63 फीसद ऊपर था। मेटल पैक चमकने के कारण ये स्टॉक्स निफ्टी -50 में टॉप गेनर रहे।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 10:19 AM
share Share

आज शेयर बाजार में मेटल स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, वेदांता, हिंडाल्को, सेल के शेयर 7% तक उछल गए। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.63 फीसद ऊपर था। मेटल पैक चमकने के कारण ये स्टॉक्स निफ्टी -50 में टॉप गेनर रहे।

सुबह 10 बजे के करीब टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.18 पर्सेंट की तेजी थी। यह स्टॉक 884.95 पर ट्रेड कर रहा था। वेदांता 6.72 फीसद मजबूत था और 360.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

एनएडीसी में 5 फीसद से अधिक की उछाल थी। यह 239.45 रुपये पर था। हिन्दुस्तान जिंक, नेशनल एल्युमिनियम, सेल के शेयरों की कीमत 2.23 से 3.29 % तक ऊपर थी। हिन्दुस्तान जिंक 211.50 रुपये, नाल्को 187.60 रुपये और सेल 154.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

टाटा स्टील, वेलस्पन कॉर्प, अडानी एंटरप्राइजेज भी बढ़त पर रहे। शुरुआत में वेदांता के शेयर मूल्य में 7% से अधिक की वृद्धि देखी गई। वेदांता 360.70 रुपये, वेलस्पन 571.80 रुपये और अडनी एंटरप्राइजेज 3208 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

क्यों उछले मेटल स्टॉक्स

विश्लेषकों का कहना है कि चीन डेटा पर कुछ पॉजीटिव संकेतों के कारण चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद से मेटल स्टॉक्स के प्रति धारणा में सुधार हुआ है।

लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर एल्युमीनियम की तरह बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इससे हिंडाल्को, वेदांता, नाल्को जैसी अलौह कंपनियों की कमाई की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज वेदांता लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) ने मार्च के निचले स्तर से अपने शेयर की कीमत में 19-42% की वृद्धि देखी है।

जेफ़रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एनॉलिस्टों ने 9 अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि "चीन सहित वैश्विक पीएमआई में हालिया सुधार, वस्तुओं की मांग में संभावित वृद्धि के लिए आशावाद बढ़ा रहा है"। जेफरीजकी वैश्विक धातु और खनन टीम रचनात्मक बनी हुई है। तांबे और एल्युमीनियम को प्राथमिकता देने वाले क्षेत्र पर रिपोर्ट में प्रकाश डाला गया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें