25 नवंबर को खुलेगा Rajesh Power Services IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान
- Rajesh Power Services IPO Price Band : राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ 25 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान किया है। इस एसएमई आईपीओ के लिए 329 रुपये से 335 रुपये प्राइस बैंड तय किया है।
Rajesh Power Services IPO : गुजरात की कंपनी राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ 25 नवंबर को खुलने जा रहा है। बाजार के नकारात्मक रुख के बीच यह 6वां एसएमई आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 160 करोड़ रुपये का है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के आईपीओ के विषय में -
राजेश पावर सर्विसेज का क्या है प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 320 रुपये से 335 रुपेये प्रति शेयर तय किया गया है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स 22 नवंबर को दांव लगा पाएंगे। एंकर निवेशकों से कंपनी 44.77 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। सभी के लिए आईपीओ 27 नवंबर को बंद हो रहे हैं।
कौन प्रमोटर बेच रहा है शेयर
इस आईपीओ के जरिए 27.90 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 20 लाख शेयर जारी किया जाएगा। कंपनी के प्रमोटर्स पंचाल और पटेल फैमिली शेयर बेच रहे हैं। बता दें, मौजूदा समय में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 100 प्रतिशत से अधिक है।
आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। बता दें, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
राजेश पावर सर्विसेज आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 28 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, बीएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 2 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित है। Isk Advisors Pvt इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, बिकशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 31,785.09 करोड़ रुपये रहा है। इस प्रॉफिट 2768.25 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, इस कंपनी की स्थापना 1971 को हुई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।