5 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, कतार में NTPC Green भी, डीटेल्स
- IPO Updates: इस हफ्ते कई कंपनियों आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वहीं 2 कंपनियों के आईपीओ पहले सी ओपन थे। कुल 5 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। बता दें, इस लिस्ट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ है।
IPO News: इस हफ्ते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सहित 5 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। ब्लैकबक जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ 13 नवंबर को खुला था। इस आईपीओ पर भी दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। बता दें, 3 कंपनियों के आईपीओ जहां इस हफ्ते खुलने जा रहे हैं। तो वहीं, 2 कंपनियों के आईपीओ पहले से ही खुले हुए थे। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -
1- Zinka Logistics Solution Limited IPO (BlackBuck IPO)
यह आईपीओ 13 नवंबर 2024 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 18 नवंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये है। कंपनी ने 54 शेयरों का एक लॉट बनाया है। कंपनी ने कम से कम 14,742 रुपये का दांव लगाना ही होगा। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी है।
2- Onyx Biotec NSE SME
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 58 रुपये से 61 रुपये तय किया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,22,000 रुपये दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ 18 नवंबर को खुलेगा।
इस हफ्ते 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं
3- Lamosaic India IPO
इस आईपीओ का साइज 61.20 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए कम से कम 30.60 लाख शेयर जारी करेगी। कंपनी का यह आईपीओ निवेशकों के लिए 21 नवंबर से 26 नवंबर तक खुल रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 200 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये का दांव लगाना होगा।
4- C2C Advanced Systems IPO
इस आईपीओ का साइज 99.07 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 43.84 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ 22 नवबंर को खुल जाएगा। कंपनी 26 नवंबर तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 214 रुपये से 226 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।
5- NTPC Green Energy IPO
इस आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने लॉट साइज 138 शेयरों का बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का दांव लगाना होगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।