Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC Green Energy IPO going to open 19 nov gmp falls again

खुलने जा रहा NTPC Green Energy IPO, दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लें ग्रे मार्केट का हाल

  • NTPC Green Energy IPO निवेशकों के लिए 19 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 08:48 AM
share Share

NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ इस हफ्ते खुलने जा रहा है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ पर 19 नवंबर 2024 से दांव लगा पाएंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 22 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ (IPO News के जरिए 92.59 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी। बता दें, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, कंपनी की प्रस्तावित लिस्टिंग 27 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

इस कंपनी में एनटीपीसी की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत की है।

ये भी पढ़ें:8 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में शेयरों को बांटने की तैयारी, 1 साल में 6000% चढ़ा भाव

क्या है लॉट साइज?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 138 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 5 रुपये की छूट दी है।

किस-किस को मिलेगा कितना हिस्सा?

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित होगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। बता दें, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति अच्छी नहीं है। कंपनी ग्रे मार्केट में आज 1 रुपये के प्रीमियम पर ट्रे़ड कर रहा है। बाजार के नकारात्मक रुख का असर भी ग्रे मार्केट पर साफ देखा जा रहा है। बता दें, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी 25 रुपये प्रति शेयर तक गया है। हालांकि, उसके बाद ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कमजोर ही हुई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें