Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock nandan denim share hits 5 percent upper circuit share price 5 rupees

₹5 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, इस गुड न्यूज का असर

  • Penny Stock: भारत के प्रमुख डेनिम सप्लायर्स में से एक नंदन डेनिम के शेयरों को सोमवार, 28 अक्टूबर को कारोबार के दौरान 5% चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया था और यह शेयर ₹5.06 पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: भारत के प्रमुख डेनिम सप्लायर्स में से एक नंदन डेनिम (Nandan Denim) के शेयरों को सोमवार, 28 अक्टूबर को कारोबार के दौरान 5% चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया था और यह शेयर ₹5.06 पर पहुंच गया। इससे पहले बीते शुक्रवार को इसका बंद भाव 4.82 रुपये था। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही (Q2 FY25) के लिए शानदार आंकड़े पेश किए हैं।

क्या है डिटेल

सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू बढ़कर ₹850.25 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹414 करोड़ था। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कुल आय ₹418 करोड़ से बढ़कर ₹521 करोड़ हो गई। कर-पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹8.7 करोड़ हो गया, जो कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के ₹8.2 करोड़ की तुलना में 6% अधिक है। कंपनी की दूसरी तिमाही आय रिपोर्ट के अनुसार, पिछली जून तिमाही में कंपनी ने ₹7.50 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:43% गिर गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, महीनेभर से सुस्त चल रहा शेयर
ये भी पढ़ें:₹250 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक, 30% बढ़ गया बैंक का प्रॉफिट

मार्च 2023 से स्टॉक 233% बढ़ा

मार्च 2023 से कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी रही है। इस दौरान यह शेयर 233% चढ़ा है। अकेले सितंबर में स्टॉक में 44% की वृद्धि दर्ज की गई, जो जुलाई 2021 के बाद से इसका सबसे बड़ा मंथली लाभ है। इसके अलावा स्टॉक पिछले महीने ₹7.35 प्रति शेयर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया था।

कंपनी का कारोबार

बता दें कि नंदन डेनिम कपड़ों की डिटेल चेन के निर्माण में माहिर है। इसका डेनिम कारोबार इसके संचालन का केंद्र है और सबसे अधिक रेवेन्यू जेनरेट करता है। यह विभिन्न प्रकार के डेनिम प्रोडक्ट पेश करता है, जिनमें निट डेनिम, बेसिक डेनिम, लाइटवेट शर्टिंग, क्लासिकल टवील डेनिम और डॉबी शामिल हैं। कंपनी ने 15 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करके सफलतापूर्वक अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार किया है, जिससे इसके रेवेन्यू सोर्सेज में विविधता आई है और इंटरनेशनल मार्केट में पैर जमाने में मदद मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें