Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paramount Communications share surges from rs 7 to 70 rupees delivered huge return

₹7 से ₹70 पर आ गया यह शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, आपका है दांव?

  • Multibagger Penny Stock: मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पैरामाउंट कम्युनिकेशंस ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5% तक चढ़कर 70.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Penny Stock: मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पैरामाउंट कम्युनिकेशंस (Paramount Communications) ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5% तक चढ़कर 70.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कभी ₹10 से कम के स्तर पर कारोबार करने वाला यह शेयर वर्तमान में 900% तक का रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 116.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 54.36 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,092.77 करोड़ रुपये है।

क्या है डिटेल

पिछले चार सालों पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत में आश्चर्यजनक 912 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। अक्टूबर 2020 में लगभग ₹7 से वर्तमान में यह स्टॉक बढ़कर ₹70.90 पर पहुंच गया है। अकेले पिछले तीन सालों स्टॉक में 500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। पिछले एक साल में 20 प्रतिशत की उछाल दर्ज करने के बाद स्टॉक इस साल 2024 में अब तक 21% गिरा है। पैरामाउंट कम्युनिकेशंस दिसंबर 2023 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:₹5 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, इस गुड न्यूज का असर
ये भी पढ़ें:43% गिर गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, महीनेभर से सुस्त चल रहा शेयर

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही (Q2FY25) में पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शुद्ध लाभ 4.31 प्रतिशत बढ़कर ₹20.33 करोड़ हो गया, जबकि Q2FY24 में ₹19.49 करोड़ था। सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की बिक्री 40.98 प्रतिशत बढ़कर ₹355.89 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹252.44 करोड़ थी। बता दें कि 1978 में श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा स्थापित पैरामाउंट कम्युनिकेशंस वायर और केबल तार बनाने वाली है। यह पावर, दूरसंचार, रेलवे समेत के लिए विभिन्न प्रकार के केबल का प्रोडक्शन करती है। पैरामाउंट अपने प्रोडक्ट्स को ग्लोबल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चिली, घाना, लीबिया, म्यांमार, नाइजीरिया, तंजानिया, यूएई, यूके, यूएस और जाम्बिया जैसे बाजारों में निर्यात करता है। कंपनी खुशखेड़ा, राजस्थान और धारूहेड़ा, हरियाणा में विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें