Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway company Rites limited share declared 11 ratio of bonus share share down 5 percent today

1 पर 1 शेयर फ्री देगी यह रेलवे कंपनी, साथ ही डिविडेंड भी, आपके पास है यह शेयर

  • Bonus Share: सरकारी रेलवे कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को कंपनी के जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद गिरावट आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 03:40 PM
share Share

Bonus Share: सरकारी रेलवे कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों (Rites Ltd) में बुधवार को कंपनी के जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद गिरावट आई। कंपनी द्वारा शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी देने के बावजूद स्टॉक में गिरावट आई। राइट्स लिमिटेड के शेयर इंट्रा डे में 5% से अधिक टूटकर 716.80 रुपये पर पहुंच गए थे। राइट्स रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर जारी करेगा। यानी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किया जाएगा। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। 2019 में RITES ने शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक चार शेयरों के लिए एक बोनस शेयर जारी किया था।

डिविडेंड भी देगी कंपनी

बोनस इश्यू के साथ ही RITES ने ₹2.5 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त, 2024 तय की गई है। शेयरों के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट उचित समय पर सूचित की जाएगी।

जून तिमाही के लिए, RITES ने अपने नेट प्रॉफिट में 24.4% की गिरावट के साथ ₹90.4 करोड़ की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही के दौरान ₹119.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। राइट्स ने भी अपनी आय में 10.8% की गिरावट के साथ ₹486 करोड़ की गिरावट दर्ज की, जो कि एक साल पहले की अवधि में ₹544.3 करोड़ थी। तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई पिछले साल से 34.5% कम होकर ₹105.8 करोड़ हो गई, जबकि मार्जिन पिछले साल के 29.8% से 800 आधार अंक कम होकर 21.8% हो गया।

 

ये भी पढ़ें:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी के इस पावर शेयर ने रचा इतिहास, फिर भी एक्सपर्ट सहमे, कहा- बेच दो

शेयरों के हाल

बता दें कि 2024 में अब तक यह स्टॉक 47% बढ़ चुका है। पिछले 12 महीनों में स्टॉक 60% बढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 826.15 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 432.65 रुपये है। इसका मार्केट कैप 17,206.82 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें