₹1 से बढ़कर ₹31 पर पहुंचा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हुई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
- Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कर्ज फ्री कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। रिलायंस पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 31.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कर्ज फ्री कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। रिलायंस पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 31.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को इस शेयर में 3% की तेजी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12,565.09 करोड़ रुपये है और स्टॉक ने पिछले 1 साल में 90 प्रतिशत से अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है। साल 2020 से यह शेयर अब तक करीबन 2665% चढ़ा है। बता दें कि 27 मार्च 2020 को इस शेयर की कीमत 1.50 रुपये थी। हालांकि, साल 2008 से अब तक रिलायंस पावर के शेयर 275 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
LIC की बड़ी हिस्सेदारी
रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 23.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सार्वजनिक निवेशकों के पास 60.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के पास क्रमशः 12.71 प्रतिशत और 3.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रिलायंस पावर में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी है। LIC के पास कंपनी के 10,27,58,930 शेयर यानी 2.56% स्टेक है।
कर्ज फ्री है कंपनी
रिलायंस पावर ने हाल ही में लेंडर्स का सारा बकाया कर्ज चुका दिया है और अब वह एकल आधार पर कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। बता दें कि रिलायंस पावर पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था, जिसे हाल ही बैंकों को चुकाया गया है। रिलायंस पावर ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस सहित विभिन्न बैंकों के साथ कई ऋण निपटान समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
कंपनी का कारोबार
रिलायंस पावर लिमिटेड, पूर्व में रिलायंस एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह का एक हिस्सा है। इसकी स्थापना भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए की गई थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।