सरकारी कंपनी के इस पावर शेयर ने रचा इतिहास, फिर भी एक्सपर्ट सहमे, कहा- बेच दो
- NTPC share price: शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ बढ़त का सिलसिला जारी है। इस बढ़त के बीच सरकारी कंपनी एनटीपीसी के शेयर ने भी ऑल टाइम हाई को टच कर लिया है।
NTPC share price: शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ बढ़त का सिलसिला जारी है। इस बढ़त के बीच सरकारी कंपनी एनटीपीसी के शेयर ने भी ऑल टाइम हाई को टच कर लिया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 412.60 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इस तेजी के बीच कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर को 'बेचने' की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि एनटीपीसी का मौजूदा बाजार मूल्य नवीकरणीय संपत्तियों से उम्मीद से कम रिटर्न के जोखिमों की अनदेखी करता है। बता दें कि एनटीपीसी के शेयर 2024 में अब तक 27 प्रतिशत और पिछले एक साल में 80 प्रतिशत चढ़ चुके हैं।
कंपनी का क्या है प्लान
रिन्यूएबल मोर्चे पर कंपनी ने अपनी रिनयूएबल कैपसिटी को वित्त वर्ष 2026 तक 20 गीगावॉट और वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जो वर्तमान में 3.6 गीगावॉट और निर्माणाधीन 9.2 गीगावॉट है। कंपनी की योजना अगले दो वर्षों में 15 गीगावॉट तापीय क्षमता का लक्ष्य रखती है। एनटीपीसी देश के लिए 80 गीगावॉट के कुल लक्ष्य में से 26 गीगावॉट जोड़ने पर भी विचार कर रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि 15 गीगावॉट कोयला क्षमता बढ़ने से एनटीपीसी का टारगेट प्राइस ₹15 प्रति शेयर बढ़ जाएगा। इसके अतिरिक्त, 50 गीगावॉट के भविष्य के रिन्यूएबल कैपिसिटी टारगेट को शामिल करने से इसके लक्ष्य में प्रति शेयर ₹15 और जुड़ जाएगा।
जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह
हालांकि, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एनटीपीसी पर 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है और स्टॉक पर अपना 12 महीने का टारगेट प्राइस पहले के ₹445 से बढ़ाकर ₹485 कर दिया है। यह 20% फीसदी से ज्यादा की संभावित वृद्धि को दिखाता है। जेफरीज ने कहा कि एनटीपीसी का पहली तिमाही का मुनाफा उम्मीद से 11% ज्यादा रहा। जून तिमाही के दौरान कैपिसिटी ग्रोथ न्यूनतम 90 मेगावाट थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।