Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MEP Infrastructure Developers Share huge crash 92 percent now NCLT initiates insolvency proceeding

92% टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब बिकने जा रही कंपनी, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

  • MEP Infrastructure Developers Ltd Share: रियल्टी कंपनी एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 4.7 पर्सेंट गिरकर 11.72 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 3 April 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on
92% टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब बिकने जा रही कंपनी, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

MEP Infrastructure Developers Ltd Share: रियल्टी कंपनी एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 4.7 पर्सेंट गिरकर 11.72 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। इस शेयर की कीमत 138 रुपये तक जा चुकी है। साल 2017 से अब तक यह शेयर 92% तक टूट चुका है। बता दें कि शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी खबर है। कंपनी कर्ज में डूबी है और अब इसके खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने रियल्टी कंपनी एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के साथ एक अंतरिम समाधान पेशेवर भी नियुक्त कर दिया है।

क्या है डिटेल

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस याचिका में 127.86 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान की चूक का दावा किया गया था।

 

ये भी पढ़ें:₹110 का शेयर टूटकर ₹3 पर आया, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट

आदेश में क्या कहा गया

एनसीएलटी की दो सदस्यीय पीठ ने 28 मार्च को पारित अपने आदेश में कहा, ‘‘मौजूदा तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए यह जरूरी है कि कर्जदार कंपनी एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू की जाए।’’

इसके अलावा आईबीसी की धारा 14 के तहत रियल्टी कंपनी एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर को किसी भी मुकदमे, निर्देश और हस्तांतरण से संरक्षण भी दिया गया है। कंपनी ने मार्च, 2010 में विविध बैंकिंग व्यवस्था (एमबीए) के तहत बैंक ऑफ इंडिया से कुछ वित्तीय मदद हासिल की थी। लेकिन वह इसका समय पर भुगतान नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़ें:₹151 पर आया था IPO, ₹332 पर आ गया शेयर, खरीदने की मची लूट, 19% चढ़ा भाव

इसके बाद बैंक ने एनसीएलटी के समक्ष दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिका दायर की। याचिका स्वीकार करने के साथ ही एक अंतरिम समाधान पेशेवर भी नियुक्त कर दिया गया है जो कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में लेगा।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें