बोनस शेयर के ऐलान से ठीक पहले दमानी ने बेचे इस कंपनी के लाखों शेयर, घटाया अपना हिस्सा
- राधाकिशन दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्मों के जरिए वीएसटी इंडस्ट्रीज के 3 लाख से ज्यादा शेयर बेच दिए हैं। दमानी ने यह शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए बेचे हैं। इन ट्रांजैक्शन की वैल्यू 142 करोड़ रुपये रही।
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने बोनस शेयर के ऐलान से ठीक पहले वीएसटी इंडस्ट्रीज के लाखों शेयर बेच दिए हैं। दमानी ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए वीएसटी इंडस्ट्रीज के 142 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। उन्होंने यह शेयर अपनी दो इनवेस्टमेंट इकाइयों के जरिए बेचे हैं। वीएसटी इंडस्ट्रीज की 25 जुलाई को बोर्ड मीटिंग है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने का ऐलान कर सकता है। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के सात 4103.70 रुपये पर पहुंच गए हैं।
दमानी ने बेचे 3 लाख से ज्यादा शेयर
राधाकिशन दमानी ने बुधवार को अपनी इनवेस्टमेंट इकाई डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स के जरिए करीब 2.62 लाख शेयर या कंपनी में 1.7 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। दमानी ने यह शेयर 4102.57 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बेचे हैं और इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 107 करोड़ रुपये थी। वहीं, दमानी की दूसरी इनवेस्टमेंट फर्म दमानी एस्टेट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 90000 शेयर बेचे हैं। यह शेयर 3983.84 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बेचे गए हैं।
दमानी और उनकी इकाइयों की हिस्सेदारी
राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स की वीएसटी इंडस्ट्रीज में 5.24 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। यह डेटा जून 2024 तिमाही तक का है। वहीं, दमानी एस्टेट एंड फाइनेंस की वीएसटी इंडस्ट्रीज में 0.60 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। वहीं, दमानी की इनवेस्टमेंट फर्म ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की वीएसटी इंडस्ट्रीज में 25.95 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 40 लाख से ज्यादा शेयर हैं। इसके अलावा, दमानी के पोर्टफोलियो में भी वीएसटी इंडस्ट्रीज के 5 लाख से अधिक शेयर हैं।
पहली बार बोनस शेयर दे सकती है वीएसटी इंडस्ट्रीज
वीएसटी इंडस्ट्रीज का बोर्ड अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता है तो यह पहला मौका होगा, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। कंपनी ने कभी अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी नहीं किया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।