5 दिन में 30% से ज्यादा चढ़ गया यह छोटकू शेयर, बजट में मिला है बड़ा तोहफा
- स्मॉलकैप कंपनी जील एक्वा के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। जील एक्वा के शेयर गुरुवार को 10% की तेजी के साथ 16.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
बजट में मिले बड़े तोहफे के बाद स्मॉलकैप कंपनी जील एक्वा के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। जील एक्वा (Zeal Aqua) के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 16.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर जा पहुंचे हैं। 5 दिन में जील एक्वा के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। झींगे के बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.56 रुपये है।
5 दिन में 30% से ज्यादा का उछाल
जील एक्वा (Zeal Aqua) के शेयर 5 दिन में 30% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2024 को 12.70 रुपये पर थे। जील एक्वा के शेयर 25 जुलाई 2024 को 16.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 100 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को जील एक्वा के शेयर 8.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2024 को 16.88 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
झींगे की फार्मिंग में वित्तीय मदद देगी सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में कहा है कि केंद्र सरकार झींगे की फार्मिंग (श्रिम्फ फार्मिंग) के लिए फाइनेंसिंग देगी। साथ ही, फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि झींगे की ग्रोथ के लिए ब्रीडिंग सेंटर्स का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करने के लिए भी वित्तीय मदद दी जाएगी। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि झींगे की फार्मिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवेलपमेंट (NABARD) के जरिए फाइनेंसिंग दी जाएगी। अगले 2 वित्त वर्ष में सीफोर्ड एक्सपोर्ट को बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये करने का टारगेट है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 60500 करोड़ रुपये था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।