₹5000 के पार जाएगा यह शेयर, एक साथ 11 एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, होगा मुनाफा, राधाकिशन दमानी का बड़ा दांव
- Avenue Supermarts Share: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 3% तक टूटकर 4,175.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
Avenue Supermarts Share: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 3% तक टूटकर 4,175.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है। सीएलएसए (CLSA) ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर पर ₹5,107 का टारगेट प्राइस तय किया है। यानी इसमें 22% की तेजी देखी जा सकती है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा
CLSA को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2034 तक डी-मार्ट के स्टोर मौजूदा 341 से तीन गुना हो जाएंगे। क्योंकि कंपनी के चेन नए राज्यों के साथ-साथ उन राज्यों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है जहां यह पहले से मौजूद है। सीएलएसए को यह भी उम्मीद है कि आगे चलकर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के स्टॉक में बढ़त का अगला चरण प्राइवेट लेबल चलाएंगे। स्टॉक पर नजर रखने वाले 26 एनालिस्ट में से 11 ने इस शेयर पर "बाय" रेटिंग दी है, जबकि उनमें से छह ने "होल्ड" करने की सलाह दी है। बाकी 9 एनालिस्ट ने स्टॉक पर "सेल" रेटिंग दी है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में पिछले 12 महीनों में स्टॉक में 22% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का कारोबार
राधाकिशन दमानी और उनके फैमिली द्वारा सपोर्टेड डीमार्ट बेसिक घरेलू और पर्सनल केयर की रिटेल बिक्री करता है। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।