Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio Financial shares down 5 percent today expert says stock may go up to 375 rupees

₹375 तक जाएगा यह शेयर, अभी सस्ता है भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

  • Jio Financial shares: मुकेश अंबानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 5 फीसदी गिरकर 335.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 12:37 PM
share Share
पर्सनल लोन

Jio Financial shares: मुकेश अंबानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 5 फीसदी गिरकर 335.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस तरह शेयर अपने 374.50 रुपये के ऑल टाइम हाई से 10.37 प्रतिशत नीचे गिर गया है। बता दें कि जो पिछले सप्ताह 12 मार्च को शेयर ने 374 रुपये के स्तर को पार किया था।

40 करोड़ रुपये का निवेश

हाल ही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी जियो लीजिंग सर्विसेज लिमिटेड (JLSL) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस कंपनी का गठन चल संपत्ति गतिविधियों को पट्टे पर देने के लिए किया गया है। बीते मंगलवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने अपने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए JLSL के 10 रुपये के चार करोड़ शेयरों को समान मूल्य पर 40 करोड़ रुपये की नकद राशि से खरीदा। बयान के अनुसार सब्सिडयरी कंपनी सभी प्रकार की चल संपत्तियों को पट्टे पर देने के व्यवसाय में लगेगी।

ये भी पढ़े:₹500 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा तगड़ा मुनाफा
ये भी पढ़े:दिग्गज कार कंपनी के शेयर ने रचा इतिहास, एक्सपर्ट बोले- ₹15,000 के पार जाएगा भाव

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जियोजित फाइनेंशियल के सीनियर वीपी गौरांग शाह ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया- जियो फाइनेंशियल एक ऐसा स्टॉक है जिसने लोगों को हैरान किया है। काउंटर पर इंस्टेंट सपोर्ट 325 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है। वहीं, ब्रेकआउट 360 रुपये के आसपास पाया जा सकता है। वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी - रिटेल रिसर्च रवि सिंह के मुताबिक किसी को निकट अवधि में 355 रुपये के टारगेट के लिए 325 रुपये के स्तर पर खरीदने पर विचार करना चाहिए। जियो फाइनेंशियल के स्टॉक पर स्टॉप लॉस 310 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।

इसी तरह, टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा कि डेली चार्ट पर शेयर मंदी की स्थिति में दिख रहा है। इस शेयर के निकट अवधि में 305 रुपये के स्तर तक गिरने की आशंका है। वहीं, आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर - टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर का सपोर्ट 330 रुपये पर और ब्रेकआउट 360 रुपये पर होगा। इसके ज्यादा होने पर 375 रुपये तक की तेजी की संभावना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें