₹500 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा तगड़ा मुनाफा
- Stock To Buy: टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर (Tata Power Share) आज बुधवार को 3.9% तक गिर गए। कंपनी के शेयर 371.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।
Stock To Buy: टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर (Tata Power Share) आज बुधवार को 3.9% तक गिर गए। कंपनी के शेयर 371.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इस कीमत पर स्टॉक 433.20 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई से 14.30 प्रतिशत गिर गया है। बता दें कि टाटा पावर के शेयर इसी महीने 7 मार्च को 52 वीक हाई पर पहुंचे थे। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, काउंटर पर समर्थन 355-350 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है। दैनिक चार्ट पर तत्काल प्रतिरोध 410 रुपये पर मिल सकता है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी - रिटेल रिसर्च रवि सिंह ने कहा, निवेशक टाटा पावर के स्टॉक को 410 रुपये के निकट अवधि के टारगेट के लिए 365 रुपये के स्तर पर खरीदने पर विचार कर सकते हैं। सिंह ने कहा, स्टॉप लॉस 355 रुपये पर रखें। सेबी- रजिस्टर्ड मितेश पांचाल ने कहा, “शेयर में अगले 9-12 महीनों की अवधि में 450-500 रुपये का स्तर देखने की कैपासिटी है। 350 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस रखें।”
टाटा पावर का काउंटर 5-दिवसीय, 10-, 20-दिवसीय और 30-दिवसीय सरल मूविंग औसत (एसएमए) से कम लेकिन 50-दिवसीय, 100-, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय एसएमए से अधिक पर कारोबार करता है। कंपनी के स्टॉक का मूल्य-से-इक्विटी (पी/ई) अनुपात 79.62 है जबकि मूल्य-से-बुक (पी/बी) मूल्य 8.64 है। प्रति शेयर आय (ईपीएस) 10.86 के इक्विटी रिटर्न के साथ 4.77 रही। दिसंबर 2023 तक, प्रमोटरों के पास टाटा समूह की पावर ब्रांच में 46.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
बता दें कि टाटा पावर के शेयर पिछले छह महीने में 50% तक चढ़ चुके हैं। इस साल YTD में यह शेयर 15% और सालभर में 90% तक चढ़ चुका है। इस दैरान इसकी कीमत 202 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पांच साल में यह शेयर 422.95% चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 1,21,374.97 करोड़ रुपये का है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।