खुलते ही IPO पर टूट पड़े निवेशक, 1 ही घंटे में फुल सब्सक्राइब, GMP भी 210 रुपये
- Quadrant Future Tek IPO: इस मेनबोर्ड के आईपीओ 7.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सबसे अधिक आईपीओ रिटेल कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया। इस कैटगरी में पहले दिन ही 26.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
Quadrant Future Tek IPO: रेलवे के कवच प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ आज यानी 7 जनवरी को खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से पहले ही घंटे में यह फुल सब्सक्राइब किया जा चुका था। मंगलवार को शाम 6.19 मिनट तक के डाटा के अनुसार इस मेनबोर्ड के आईपीओ 7.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सबसे अधिक आईपीओ रिटेल कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया। इस कैटगरी में पहले दिन ही 26.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, क्यूआईबी में 0.04 गुना और एनआईआई कैटगरी में 9.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ अभी 9 जनवरी तक खुला रहेगा। यानी अभी निवेशकों के पास 2 दिन का मौका है। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों से 130.50 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहा है।
50 शेयरों का कंपनी ने बनाया है एक लॉट
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए 50 शेयरों का एक लॉट है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशक को कम से कम 14,500 रुपये का दांव लगाना होगा।
क्या है जीएमपी? (Quadrant Future Tek IPO GMP Today)
इनवेस्टर्स गेन की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज 210 रुपये के जीएमपी पर है। यह इस आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी है। बता दें, सबसे कम जीएमपी 140 रुपये प्रति शेयर रहा है। जोकि 4 जनवरी को था। उसके बाद से लगातार ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।
यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी 1 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। बता दें, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का साइज 290 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।