1 शेयर पर 2 शेयर मिलेंगे फ्री, कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट किया तय, तारीख 20 जनवरी से पहले
- Kitex Garments Ltd ने 1 शेयर 2 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट की जानकारी बाहर आते ही शेयरों की लूट सी मच गई। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।
Bonus Share: Kitex Garments Ltd ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी मंगलवार को साझा की गई है। रिकॉर्ड डेट की जानकारी आते ही इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 691.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयरों पर योग्य निवेशकों को 2 शेयर दिया जाएगा। जिसके आज रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 17 जनवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
Kitex Garments Ltd दूसरी बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने 2017 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी की तरफ से 5 शेयरों पर 2 शेयर बोनस दिया गया था।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
Kitex Garments Ltd के पोजीशनल निवेशकों के लिए शेयर बाजार से अच्छी खबरें लगातार मिली हैं। कंपनी ने के शेयरों का भाव 6 महीने में ही 212 प्रतिशत चढ़ गया था। वहीं, एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 196 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 900 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 176.80 रुपये प्रति शेयर है।
बीएसई के डाटा के अनुसार Kitex Garments Ltd के शेयरों में पिछले 5 साल के दौरान करीब 500 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही तक 56.66 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 43.34 प्रतिशत थी। पिछले तीन तिमाही से कंपनी के शेयर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
Kitex Garments Ltd ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड भी दिया है। कंपनी ने बीते 5 साल में हर साल 1.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को डिविडेंड दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।