10 जनवरी को खुल रहा है IPO, ग्रे मार्केट में अभी से दिखा रहा 96 रुपये का फायदा
- Sat Kartar Shopping Limited IPO निवेशकों के लिए 10 जनवरी यानी शुक्रवार को खुल जाएगा। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 14 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसकी वजह से निवेशकों में इसकी चर्चा है।
Sat Kartar Shopping Limited IPO इसी हफ्ते शुक्रवार को खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंज 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,29,600 रुपये का दांव लगाना होगा। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। जिससे मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।
10 जनवरी को खुल जाएगा आईपीओ
Sat Kartar Shopping Limited आईपीओ का साइज 33.80 करोड़ रुपये का है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित रहेगा। जिसकी वजह से कंपनी 41.73 लाख नया शेयर जारी करेगी। बता दें, रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 10 जनवरी से 14 जनवरी तक खुला रहेगा।
इस एसएमई आईपीओ पर एंकर निवेशक (बड़े निवेशक) 9 जनवरी से दांव लगा पाएंगे। एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी 9.55 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग 17 जनवरी को प्रस्तावित है। इस एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई में प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में स्थिति हो रही है हर रोज बेहतर
कंपनी की स्थिति ग्रे मार्केट में लगातार बेहतर हो रही है। आज यह 96 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। जोकि कल के मुकाबले 3 रुपये अधिक है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार Sat Kartar Shopping IPO कल यानी सोमवार को 93 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था।
क्या करती है यह कंपनी?
कंपनी आयुर्वेद से जुड़ा काम करती है। कंपनी लाइफस्टाइल प्रोडक्ट भी बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म आदि के जरिए बेचती है। कंपनी शिलाजीत, पाइल्स, हेयर ऑयल आदि समस्याओं के लिए आयुर्वेदिक दवाएं बेचती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।