1 पर 1 शेयर फ्री देने का ऐलान, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹20 पर आया भाव, विदेशी निवेशकों का भी बड़ा दांव
- Bonus Share: सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉल कैप कंपनी पीवीवी इंफ्रा लिमिटेड के शेयर (PVV Infra Limited) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे।
Bonus Share: सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉल कैप कंपनी पीवीवी इंफ्रा लिमिटेड के शेयर (PVV Infra Limited) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 2% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 19.99 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक 1 (एक) शेयर के लिए 1 (एक) इक्विटी शेयर फ्री में दिए जाएंगे। हालांकि, अभी कंपनी ने 'रिकॉर्ड डेट' का ऐलान नहीं किया है।
शेयरों के हाल
पीवीवी इंफ्रा के शेयर पिछले 2 सप्ताह में 13.87% फिसले और पिछले 3 साल में 253% चढ़ गए हैं। सालभर में यह शेयर 76% तक चढ़ गए। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 35.82 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 10 रुपये है। स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप 55.13 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 तिमाही में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 6.54% से बढ़कर 26.65% हो गई है। मार्च 2024 तिमाही में FII/FPI ने होल्डिंग्स 1.00% से घटाकर 0.48% कर दी है। मार्च 2024 तिमाही में FII/FPI निवेशकों की संख्या 1 पर अपरिवर्तित बनी हुई है। मार्च 2024 तिमाही में संस्थागत निवेशकों ने होल्डिंग्स 1.00% से घटाकर 0.48% कर दी है।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि पीवीवी इंफ्रा लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह खास तौर पर छत पर सोलर एनर्जी पैनल की स्थापना करती है। कंपनी पूरे भारत में औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक और फ्लोटिंग सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना के लिए एंड-टू-एंड ईपीसी सेवाएं और संपूर्ण ऊर्जा प्रबंधन समाधान प्रदान करती है। कंपनी को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई विभिन्न रूफटॉप सोलर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।