Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anant Ambani Radhika Merchant Wedding date 12 july BKC 5 start hotels sold out price nearly 1 lakh rupees per night

Ambani Wedding: बीकेसी के होटल्स में ताबड़तोड़ बुकिंग, ₹1 लाख तक पहुंचा एक रात का किराया

  • Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने वाली है। अंबानी परिवार में इस वक्त जश्न का माहौल है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने वाली है। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस लग्जरी वेडिंग में देश- विदेश से मेहमान शरीक होंगे। इसके चलते मुंबई में बड़े होटल्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस एरिया के अधिकतर 5 स्टार होटल्स के कमरे बिक चुके हैं। 

क्या है डिटेल

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी के कारण मुंबई के प्रमुख रियल एस्टेट सेंटर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के 5 स्टार होटल्स में जबरदस्त बुकिंग हो रही है। ट्रैवल और होटल वेबसाइट्स के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में दो होटल ऐसे हैं जहां सभी रूम अभी से बिक चुके हैं। इनमें से एक होटल 14 जुलाई को प्रति रात ₹91,350 में एक कमरा दे रहा है, जबकि आमतौर पर इस होटल में एक रात ठहरने का किराया ₹13,000 होता है। ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट्स पर बीकेसी के प्रमुख होटल्स ट्राइडेंट बीकेसी में 9 जुलाई को एक कमरे का रेट पर नाइट ₹10,250 प्लस टैक्स दिखा रहा और 15 जुलाई को ₹16,750 प्लस टैक्स और 16 जुलाई को ₹13,750 प्लस टैक्स तक दिखा रहा है। 10 जुलाई से 14 जुलाई तक कोई कमरा उपलब्ध नहीं है। होटल की वेबसाइट से पता चला कि इन तारीखों पर कमरे बिक गए हैं। हालांकि, इन तारीखों पर अन्य 5 स्टार होटल्स जैसे कि ग्रैंड हयात, ताज सांताक्रूज, ताज बांद्रा और सेंट रेजिस में रूम्स उपलब्ध हैं।

 

ये भी पढ़ें:मैनेजमेंट में रातोंरात बदलाव, सुबह शेयर क्रैश, बेचने की लग गई होड़, ₹60 पर आ गया

14 जुलाई तक सेलिब्रेशन

बता दें कि 12 जुलाई से 14 जुलाई तक होने वाले ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन में कई मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया गया है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी है। शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रविवार, 14 जुलाई को रिसेप्शन का आयोजन किया जाना है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि मेहमान कहां ठहरेंगे, लेकिन बीकेसी और आसपास के इलाकों में होटल की दरें काफी बढ़ गई हैं।

क्या है एक्सपर्ट का अनुमान

कुछ हॉस्पिटैलिटी एनालिस्ट के मुताबिक, आमतौर पर ऐसी हाई-प्रोफाइल शादियों के दौरान दिल्ली में अक्टूबर से दिसंबर के बीच होटल बिक जाते हैं। एयरो शो के समय भी बेंगलुरु के होटल्स की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं और लगभग सारे प्रमुख होटल्स के कमरे बुक हो जाते हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक हॉस्पिटैलिटी एनालिस्ट ने कहा, 'इस तरह के आयोजन के दौरान अधिकांश होटल बिक जाते हैं। इनका असर कभी- कभी फ्लाइट रेट्स और कैब पर भी देखने को मिलता है। बड़े आयोजन के दौरान होटल के कमरे या तो पूरे बिक चुके होते हैं या फिर 50% प्रीमियम पर उपलब्ध होते हैं।''

ये भी पढ़ें:₹145 पर जा सकता है यह शेयर, कंपनी बांटेगी मुनाफा, अगले सप्ताह है बेहद खास

5 जुलाई को थी संगीत सेरेमनी

आपको बता दें कि 5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी थी। इसमें मशहूर इंटरनेशनल पॉप गायक जस्टिन बीबर को इनवाइट किया गया था। इससे पहले मार्च में प्री वेडिंग समारोह के दौरान इंटरनेशनल स्टार रिहाना ने शिरकत की थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें