Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering share huge down today 12 percent price crash 60 rupees after management change

मैनेजमेंट में रातोंरात बदलाव, सुबह शेयर क्रैश, बेचने की लग गई होड़, ₹60 पर आ गया भाव

  • Penny Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर (Patel Engineering share) आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर (Patel Engineering share) आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर आज 12% तक टूट गए। इंट्रा डे में यह शेयर 60.67 रुपये के लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव है। दरअसल, शुक्रवार को कंपनी के प्रमोटर और चेयरमैन के निधन के बाद रविवार को पटेल इंजीनियरिंग ने अपने डायरेक्टोरेट और मैनेजमेंट में बदलाव की घोषणा की। इसकी जानकारी कंपनी ने बाजार को दी है। इसके बाद आज सोमवार को इस शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जानकी पटेल को उनके पति और कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) रूपेन पटेल के निधन के बाद पटेल इंजीनियरिंग का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रूपेन पटेल का शुक्रवार रात निधन हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी जानकी पटेल को कंपनी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। कंपनी ने कहा कि जानकी मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वह गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन का पद संभालेंगी और इस कठिन समय के दौरान कंपनी के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने पति के समान समर्पण और निष्ठा के साथ कंपनी का नेतृत्व करेंगी। कविता शिरवाइकर को कंपनी का कार्यवाहक एमडी नियुक्त किया गया है। वे कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अपनी पिछली भूमिका से हट गई हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹38 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह स्टॉक, अब 5 दिन से खरीदने की लूट, लगा 10% अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹145 पर जा सकता है यह शेयर, कंपनी बांटेगी मुनाफा, अगले सप्ताह है बेहद खास

मार्च तिमाही के नतीजे

पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका कर पश्चात संचयी शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 140.35 करोड़ रुपये हुआ। इसी अवधि में उसका चालू परिचालन से कर पश्चात शुद्ध लाभ 78.83 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 1,343.18 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,205.06 करोड़ रुपये थी। कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें