12000% से ज्यादा चढ़ गया यह मल्टीबैगर, इस दिग्गज निवेशक ने खरीदे हैं 160000 शेयर
- पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 5 साल में 12000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर मुकुल महावीर अग्रवाल के पास पीटीसी इंडस्ट्रीज के 160000 शेयर हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।
पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 17,478 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर 30 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले 5 साल में पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 12000 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने पीटीसी इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।
5 साल में 12000% से अधिक उछला है शेयरों का भाव
पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के शेयर पिछले 5 साल में 12265 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर 10 जनवरी 2020 को 140.92 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2025 को 17,478 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5230 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2021 को 328.01 रुपये पर थे। पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर 8 जनवरी 2025 को 17400 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 745 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
एक साल में 147% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के शेयर पिछले एक साल में 147 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2024 को 7032.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2025 को 17,478 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 17,478 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6800.70 रुपये है।
मुकुल अग्रवाल के पास हैं कंपनी के 160,000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर मुकुल महावीर अग्रवाल के पास पीटीसी इंडस्ट्रीज के 160,000 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.07 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है। पीटीसी इंडस्ट्रीज, क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए प्रिसिशन मेटल कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।