'मालिक' ने खरीदे कंपनी के 96000 और शेयर, लगातार दूसरे दिन शेयरों में तूफानी तेजी
- बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर BSE में 5% के अपर सर्किट के साथ 573.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के प्रमोटर ने हाल में कंपनी के 96000 शेयर और खरीदे हैं।
सोलर ग्लास और वैल्यू एडेड सोलर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 573.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के प्रमोटर ने हाल में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और इसके बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 667.40 रुपये है। वहीं, बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 403.10 रुपये है।
प्रमोटर ने खरीदे हैं कंपनी के 96000 और शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) की प्रमोटर किरण खेरुका ने 6 जनवरी 2025को कंपनी के 96000 शेयर खरीदे हैं। उन्होंने यह शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए खरीदे हैं और यह 0.07 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 5.4 करोड़ रुपये है। 96000 शेयर खरीदने के बाद किरण खेरुका की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 3.64 पर्सेंट हो गई है, जो कि पहले 3.57 पर्सेंट थी। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ने को पॉजिटिव संकेत के रूप में देखा जाता है।
5 साल में कंपनी के शेयरों में 246% का उछाल
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों में पिछले 5 साल में 246 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। सोलर कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2020 को 165.65 रुपये पर थे। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 8 जनवरी 2025 को 573.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 10 साल में बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 2221 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 24.72 रुपये से बढ़कर 573 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में सोलर कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।